Vice President greets the nation on the eve of 73rd Republic Day
The Vice President, Shri M. Venkaiah Naidu has greeted the nation on the eve of Republic Day. Following is the full text of his message –
“I convey my warm greetings and best wishes to all our citizens on the happy occasion of 73rd Republic Day.
Our constitution is our guiding light and our moral compass. It forms the very foundation on which our great nation is built and governed. The Republic Day is an appropriate occasion to reaffirm our faith in the cherished principles of liberty, equality, fraternity and justice for all, as enshrined in our Constitution. It is also an occasion to remember with profound gratitude, those freedom fighters whose selfless sacrifices led to the birth of this great Republic.
On this joyous day, let us celebrate the achievements of our Republic and solemnly resolve to dedicate ourselves towards building a peaceful, harmonious and progressive India.
Jai Hind!”
Following is the Hindi version of the message –
“मैं 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के इस आनंदपूर्ण अवसर पर अपने देश के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
हमारा संविधान हमारा मार्गदर्शक है और हमारा नैतिक मानदंड है। यह एक ऐसा शास्त्र है जो उस नींव का निर्माण करता है जिस पर हमारा महान राष्ट्र स्थापित है और जिसके द्वारा यह महान राष्ट्र शासित होता है। गणतंत्र दिवस हमारे संविधान में प्रतिष्ठापित स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और सभी के लिए न्याय के पोषित सिद्धांतों के प्रति अपनी आस्था को दोहराने का उचित अवसर है। यह उन स्वतंत्रता सेनानियों को हार्दिक आभार प्रकट करते हुए याद करने का भी अवसर है जिनके नि:स्वार्थ बलिदानों से इस महान गणतंत्र का जन्म हुआ है।
आइए, इस आनंदपूर्ण दिवस पर हम अपने गणतंत्र की उपलब्धियों का गुणगान करें और शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील भारत का निर्माण करने की दिशा में सत्यनिष्ठा से स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लें।
जय हिंद!”
Disclaimer : This is an official press release by PIB.